BilaspurChhattisgarh
सीबीआई छापामारी का कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध..जलाया पुतला..कहा..अत्याचार के खिलाफ नहीं झूकेंगे कांग्रेसी
नेहरू चौक पर कांग्रेस नेताओं ने की जमकर नारेबाजी..जलाया पुतला

बिलासपुर—जिला कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापामारी का विरोध किया है। कांग्रेस विधायक और सगंठन पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए नेहरू चौक पर केन्द्र सरकार और सीबीआई का पुतला जलाया। साथ ही जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई है।
जानकारी देते चलें कि 26 मार्च को सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव समेत एक दर्जन लोगों के ठिकाने पर धावा बोला। सीबीआई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है। पूरे प्रदेश में एक साथ धरना प्रदर्शन कर सीबीआई और केन्द्र सरकार पुतला जलाया है।
सीबीआई की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस नेताओं ने आज नेहरू चौक पर एकत्रित हुए। इसके पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित कांग्रेसियों ने विजय केशरवानी और विजय पाण्डेय की अगुवाई में रैली निकाला। दोपहर नेहरू चौक पहुंच कर वरिष्ठ नेताओं ने नारेबाजी की। सभी ईडी और केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने ही जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के ठिकाने पर छापा मारा। लेकिन हाथ कुछ नहींं लगा। अब परेशान करने के लिए सीबीआई को भेजकर भूपेश बघेल को परेशान किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। जबरदस्ती विपक्ष को परेशान किया जा रहा है।
विजय पाण्डेय ने दुहराया कि केन्द्र सरकार ने पूर्व ईडी प्रमुख संजय मिश्रा को प्रधानमंत्री को आर्थिक सलाहकार परिषद का नया अध्यक्ष बनाया है। । स्पष्ट है कि संजय मिश्रा की नियुक्ति विपक्ष को परेशान करने के लिए किया गया है। यह जानते हुए भी इसी संजय मिश्रा के कारण सुप्रीम कोर्ट से सरकार को बार बार फटकार का सामना करना पड़ा है। संजय मिश्रा की नियुक्ति से साजांच एजेन्सियों की विश्वनीयता संदेह के दायरे में है।
इस दौरान कांग्रेस नेता पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने दुहराया कि महादेव सट्टा किंग के साथ छत्तीसगढ़ के कई भाजपा नेताओं की फोटो सामने आ चुकी है। भिलाई में एक भाजपा नेता के भाई की गाड़ी भी पकड़ी गई थी । बावजूद अब तक किसी प्रकार की पूछताछ नहीं हुई है। सवाल उठता है कि आखिर सरकार की कौन सी मजबूरी है कि महादेव सट्टा को अब तक बंद नही किया गया। जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। विजय पांडेय ने राज्य गीत को नजर अंदाज किए जाने पर भी दुख जाहिर किया। उन्होने कहा कि राजगीत का नहीं बजना तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों और सेनानियों का अपमान है।
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रजातांत्रिक मर्यादाओ को तार तार किया जा रहा है। भाजपा सरकार अपने विरोधियों पर भय बनाकर शासन चलाना चाहती है।ताकि कोई भी उनके असफलताओ को उजागर करने की हिमाकत ना करे। लहरिया ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उठाना मतलब ईडी,सीबीआई, को अपने घर मे आमंत्रित करना है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,विधायक देवेंद्र यादव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । ,लेकिन हम हार मानने वाले नहीं है। भाजपा जांच एजेंसी भेजते भेजते थक जाएगी पर कांग्रेस न झुकेगी न हार मानेगी।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व महापौर रामशरण यादव,प्रदेश संयुक्त महामंत्री द्वय देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह, राजेन्द्र शुक्ला,प्रमोद नायक,राजेन्द्र साहू,रविन्द्र सिंह,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा,भुवनेश्वर यादव,ऋषि पांडेय, समीर अहमद,शेरू असलम,राजेन्द्र धीवर राजेश शुक्ला,जगदीश कौशिक,जयंत मनहर ,जुगल गोयल,बिरझे राम सिंगरौल, शिवा मिश्रा,राजेन्द्र धीवर,महेश दुबे,राम दुलारे रजक,सीमा घृतेश, शिल्पी तिवारी,शहज़ादी कुरैशी,गीतांजलि कौशिक, स्वर्णा शुक्ला,अंजू सोनी,अरविंद शुक्ला,प्रशांत पांडेय,रामशंकर बघेल, चित्रकान्त श्रीवास, सन्तोष दुबे, हरमेंद्र शुक्ला,गौरव एरी,सुभाष ठाकुर,पार्षद शेख असलम, अब्दुल इब्राहिम, अमित भारते,पुष्पेंद्र साहू ,मोहन श्रीवास,ओम कश्यप,सुनील सोनकर ,सीताराम जायसवाल पवन साहू,मनीष गडवाल,राम प्रसाद साहू सुरेश टण्डन,राजेश जायसवाल,पिंकू पांडेय,सूर्यमणि तिवारी,मोह अयूब,परदेशी राज,दिनेश सूर्यवंशी,शेख निजामुद्दीन ,शंकर कश्यप,अजय काले,सुरेंद्र तिवारी,भागीरथी यादव ,देवदत्त शर्मा,मनोज सिंह ,करम गोरख,मुकेश धमगये,उमेश कश्यप,पुत्तन दुबे,किशन पटेल,शैलेश मिश्रा,सोनू भोरे,दीपक रजक,मनीष सिंह,भूपेंद्र साहू,तरुण यादव,रानू सिंह ठाकुर,जितेश भोसले आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे