Big news

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर को बताया…अपोलो मालिक पर दर्ज हो हत्या का अपराध…मरीजों से किया जा रहा खिलवाड़

कांग्रेस प्रतिनिधिण्डल ने कहा..अपोलो ने संवेदनहीनता की हदें पार की

बिलासपुर—-फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और  अपोलो प्रबन्धन के खिलाफ हत्या की धारा के तहत एफआईआर करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के साथ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया कि अप्रैल 2006 से मार्च 2007 के बीच  डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम ने अपोलो हास्पिटल में काम किया।इस दौरान उन्होंने  पूर्व स्पीकर स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल का हार्ट का ईलाज किया और उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा फर्जी डॉक्टर ने जितने भी मरीजों का ईलाज उन सबका निधन हुआ है। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। 
  सभी मरीजों का निधन
 विजय पाण्डेय ने कलेक्टर को बताया कि साल 2006 में ईलाज के दौरान डॉ. राजेन्द्र शुक्ल का निधन हुआ । घटना के बाद अपोलो प्रबन्धन ने डॉक्टर को भगाने में मदद किया। अब जाहिर हो गया है कि डॉक्टर की डिग्री फर्जी है। अपोलो प्रबन्धन से अखबार में बयान आया है कि डॉक्टर की नियुक्ति चेन्नई से हुई है। अपोलो एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा संस्थान है। विजय ने कहा कि सोचने वाली बात है कि फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति के बाद अपोलो की तरफ से ऐसा बयान उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है।
अपोलो ने कानून से डाक्टर को बचाया
 विजय ने कहा कि  अपोलो प्रबन्धन फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति का दोषी है। डॉक्टर को कानून से बचाने के लिए भगाया है। अपोलो अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भाग रहा है। ऐसा कर अपराध को संरक्षण भी दे रहा है। कांग्रेस कमेटी की मांग है कि अपोलो चेयरपर्सन डॉ प्रताप रेड्डी, पृथा रेड्डी ,एक्सक्यूटिव चैयरपर्सन ,  डॉक्टर मनीष मट्टू ,रीजनल हेड, अर्णव राहा ,बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल यूनिट हेड के साथ ही फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमदित्य यादव के खिलाफ नामजद हत्या का अपराध दर्ज किया जाए।
 आयुष्मान योजना मान्य नहीं
 कलेक्टर को प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान कार्ड  को अपोलो समेत अन्य निजी हॉस्पिटल में मान्य नही किया जा रहा है। सरकार की योजनाओ को लागू न करना  गरीब जनता के साथ अन्याय है। अपोलो हॉस्पिटल समेत अन्य हॉस्पिटल में कार्म करने वाले डॉक्टर्स की डिग्री को सार्वजनिक किया जाए। ताकि मरीजों को पता चल सके कि उनका इलाज  काबिल डॉक्टर  कर रहा है।
विदेशी डिग्रीधारियों से मरीजों में डर
    विजय ने कहा भारत से बड़ी तादात में युवा डॉक्टर यूक्रेन,कजाकिस्तान,रसिया समेत अन्य देशो से मेडिकल की डिग्री लेकर आ रहे हैं। डिग्री की वैधता की जांच जरूरी है। सरकार ने एफएमजीई का  प्रावधान किया है। बावजूद इसके बिना परीक्षा विदेश से पढ़कर आने वाले युवा डाक्टर प्रैक्टिस कर रहे है। इसके चलते मरीजों का जीवन संकट में है। कांग्रेस कमेटी की मांग पर कलेक्टर ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विजय ने पत्रकारों को बतायाक ि 2 मई को ज़िला कांग्रेस कमेटी अपोलो से नेहरू चौक तक स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालेगी।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य
प्रतिनिधि मंडल में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के अलावा  प्रदेश संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र साहू,राकेश शर्मा ऋषि पांडेय,समीर अहमद, शिबली मेराज,संध्या तिवारी महेश दुबे, सिद्धांशु मिश्रा, जगदीश कौशिक,शेरू असलम,जावेद मेमन,विनोद साहू,शेख असलम,रामशंकर बघेल,वीरेंद्र सारथी,दिनेश सूर्यवँशी,किशन पटेल,पवन साहू,नीलेश,तरुण यादव विशेष रूप से शामिल थे।

Back to top button
close