india

close pores permanently- बारिश में बढ़ रही है ओपन पोर्स की समस्या? जानें इसके कारण और आसान घरेलू उपाय

ओपन पोर्स के कारण चेहरे पर धूल-मिट्टी और अतिरिक्त तेल जमने लगता है, जिससे चेहरा डल दिखाई देता है और पिंपल्स की समस्या भी बढ़ सकती है।

close pores permanently/बरसात का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं इस समय स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। खासकर चेहरे पर ओपन पोर्स यानी खुले रोमछिद्र की समस्या आम हो जाती है। यह परेशानी अधिकतर ऑयली स्किन वालों में देखने को मिलती है।

close pores permanently/ओपन पोर्स के कारण चेहरे पर धूल-मिट्टी और अतिरिक्त तेल जमने लगता है, जिससे चेहरा डल दिखाई देता है और पिंपल्स की समस्या भी बढ़ सकती है।

close pores permanently/ओपन पोर्स का सबसे बड़ा कारण ऑयली स्किन मानी जाती है।

जब चेहरे से अधिक तेल निकलता है तो पोर्स बड़े और स्पष्ट दिखने लगते हैं। इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे रोमछिद्र ज्यादा नजर आने लगते हैं। गलत स्किनकेयर रूटीन, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी इस समस्या को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

ओपन पोर्स को कम करने के घरेलू उपाय/close pores permanently

ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए महंगे स्किन ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है, बल्कि घर पर मौजूद साधारण चीजें भी मददगार साबित हो सकती हैं।

आइस मैसेजिंग एक आसान तरीका है। बर्फ का टुकड़ा कपड़े में लपेटकर 1–2 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट होती है और पोर्स छोटे दिखने लगते हैं।

इसके अलावा एलोवेरा जेल भी बेहद असरदार है। ताज़ा एलोवेरा जेल को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और रोमछिद्र सिकुड़ते हैं। वहीं शहद और नींबू का मिश्रण एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो स्किन को स्मूद और ग्लोइंग बनाने के साथ ओपन पोर्स की समस्या कम करने में मदद करता है।close pores permanently

Back to top button