Chhattisgarh cabinet expansion: छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, तीन नए मंत्री शामिल होने की संभावना
भाजपा हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

Chhattisgarh cabinet expansion:छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चर्चा में चल रहा मंत्रिमंडल विस्तार अब तय समय के करीब पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
Chhattisgarh cabinet expansion।इसमें तीन नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
खास बात यह है कि यह विस्तार मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले ही हो सकता है, क्योंकि 22 अगस्त से साय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
भाजपा हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली से लौटने के बाद इस ओर इशारा किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, “अब इंतजार खत्म होने वाला है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा।” इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि सत्तारूढ़ दल ने अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली है।
जानकारों के मुताबिक, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में अपनाया जा सकता है। हरियाणा विधानसभा में 90 विधायक हैं और वहां मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी 90 विधायक हैं, लेकिन अब तक 13 मंत्री ही बनते आए हैं। संवैधानिक नियम के अनुसार, कुल विधायकों के 15 प्रतिशत तक ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।
यानी 90 विधायकों के हिसाब से 13.5 मंत्री हो सकते हैं, जिसे राउंड ऑफ कर 14 मंत्री बनाया जा सकता है। यही वजह है कि इस विस्तार में तीन नए मंत्री शामिल होने की संभावना मजबूत हो गई है।
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ न केवल सत्ता समीकरण में बदलाव देखने को मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कोशिश भी स्पष्ट होगी। Chhattisgarh cabinet expansion