Big news

Chhath special train: गोंदिया व पटना के मध्य दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर-  छठ पूजा के अवसर पर गोंदिया एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08897/ 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य दो फेरे के लिये चलाई जायेगी ।

यह गाड़ी गोंदिया से 08897 नंम्बर के साथ दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08898 नम्बर के साथ दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेगी।

दिवाली के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए दिवाली स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी ।

यह गाड़ी गोंदिया से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 19 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेगी।

Back to top button