CGPSC News- पीएससी 21 के चयनित और परीविक्षावधि (प्रोबेशन) में कार्यरत सभी अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला

CGPSC News- Chhattisgarh में PSC 2021 चयनित अधिकारियों को लेकर राज्य शासन ने बड़ा फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पीएससी 2021 के तहत चयनित और वर्तमान में प्रोबेशन अवधि में कार्यरत अधिकारियों की प्रोबेशन अवधि को आगामी आदेश तक समाप्त न किया जाए।
यह आदेश सीधे तौर पर कांग्रेस शासनकाल में हुए उस भर्ती घोटाले से जुड़ा है, जिसकी सीबीआई जांच अभी चल रही है।
CGPSC News/सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों और संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में PSC 2021 के माध्यम से चयनित अधिकारियों की प्रोबेशन अवधि बिना पूर्व अनुमति के समाप्त न की जाए।
CGPSC News/इस निर्देश के दायरे में महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वाणिज्यिक कर, श्रम, जेल, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
11 मई 2023 को जारी चयन सूची के अनुसार, कुल 170 पदों पर नियुक्ति की गई थी। इसमें कुल 20 विभागों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया था। चयन सूची के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए और उम्मीदवारों को पदस्थापना भी दी गई। लेकिन अब सीबीआई जांच लंबित होने के कारण राज्य सरकार ने यह अहम कदम उठाते हुए प्रोबेशन पीरियड को यथावत रखने का फैसला लिया है।