Chhattisgarh

CG Weather-मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को भी मौसम विभाग ने 18 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

CG Weather-रायपुर: छत्तीसगढ़ में मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश ने अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिससे कई इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने आज (शनिवार) के लिए प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इन जिलों पर मंडरा रहा ‘ऑरेंज’ खतरा
मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बहुत भारी वर्षा की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ये जिले हैं:

जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा।

यहां भी ‘येलो’ अलर्ट, रहें सावधान
इसके अलावा, 8 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में शामिल हैं:

सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलोदाबाजार, बेमेतरा और कबीरधाम।

रेलवे भी हुआ अलर्ट, अंडरब्रिज बनेंगे ‘जलभराव मुक्त’
लगातार हो रही बारिश के कारण शहरों में अंडरब्रिज का तालाब बन जाना एक बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए रेलवे विभाग भी ‘एक्शन मोड’ में आ गया है। रेलवे ने फैसला लिया है कि रायपुर के 43 प्रमुख अंडरब्रिज का तुरंत मेंटेनेंस किया जाएगा।

इस प्लान के तहत, इन अंडरब्रिजों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए 5 से 20 हॉर्सपावर तक के शक्तिशाली पंप लगाए जाएंगे, जो जमा हुए पानी को तेजी से बाहर निकालेंगे।CG Weather

Back to top button