Chhattisgarh

CG Suspend : ACB ने 54,000 लेते हुए घूसखोर बाबू को रंगे हाथ दबोचा, नौकरी से भी सस्पेंड

पीड़ित ने बताया कि वह दबाव में आकर 7,000 रुपये पहले ही दे चुका था। लेकिन जब बाबू बाकी रकम के लिए लगातार दबाव बनाने लगा, तो उन्होंने भ्रष्टाचार के आगे झुकने के बजाय ACB का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया।

CG Suspend/मुंगेली: भ्रष्टाचार पर एक और कड़े प्रहार में, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) की टीम ने मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी बाबू, बृजेश कुमार सोनवानी, एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से उसके रिटायरमेंट के पैसों के भुगतान के बदले 54,000 रुपये की घूस ले रहा था, तभी ACB ने उसे दबोच लिया। इस बड़ी कार्रवाई के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी एक्शन मोड में आते हुए आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रिटायरमेंट के बदले रिश्वत का सौदा
यह मामला ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी से जुड़ा है, जो स्वास्थ्य विभाग से पर्यवेक्षक के पद से 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। अपनी जीवन भर की कमाई, ग्रेच्युटी और अन्य भुगतानों को पाने के लिए जब उन्होंने दफ्तर के चक्कर लगाए, तो आरोपी बाबू बृजेश सोनवानी ने उनकी फाइल आगे बढ़ाने के लिए 61,000 रुपये की मोटी रिश्वत की मांग कर डाली।

परेशान होकर पीड़ित ने बताया कि वह दबाव में आकर 7,000 रुपये पहले ही दे चुका था। लेकिन जब बाबू बाकी रकम के लिए लगातार दबाव बनाने लगा, तो उन्होंने भ्रष्टाचार के आगे झुकने के बजाय ACB का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया।

ढाबे पर बिछाया जाल, रंगे हाथ पकड़ा गया बाबू
5 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद ACB ने इसकी सत्यता की जांच की और रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आरोपी को पकड़ने के लिए एक सटीक योजना बनाई। मंगलवार, 9 जुलाई को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे में ट्रैप बिछाया गया। जैसे ही बृजेश सोनवानी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के बचे हुए 54,000 रुपये अपने हाथ में लिए, पहले से मुस्तैद ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत के पैसे हाथ में आते ही बाबू के चेहरे का रंग उड़ गया।

स्वास्थ्य विभाग का त्वरित एक्शन
गिरफ्तारी की खबर लगते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुंगेली ने बिना कोई देरी किए आरोपी बाबू के खिलाफ निलंबन आदेश जारी कर दिया।

Back to top button