BilaspurEducation

CG NEWS:यशवन्त सिंह कुशवाहा को पी एच. डी. उपाधि

CG NEWS:बिलासपुर ।शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( पी एम श्री सेजेस) चकरभाठा के व्याख्याता  यशवन्त सिंह कुशवाहा ने शिक्षा में शोध पर पी एच. डी. उपाधि प्राप्त की है । यह उपाधि उन्हें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा उनके शोध शीर्षक “शिक्षकों की सूचना तकनीकी अभिवृत्ति का उनकी सृजनात्मकता एवं व्यावसायिक अभिक्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन” पर प्रदान की गई । उनके मार्गदर्शक शिक्षक डॉ. बेचन सिंह थे ।

Back to top button