Chhattisgarh

CG News: अमृतधारा वाटरफॉल में डूबने से दो SECL अधिकारियों की मौत, पिकनिक की मस्ती बनी दर्दनाक हादसा

हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत SECL चिरमिरी में पदस्थ ये अधिकारी छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन लापरवाही और गहरे पानी की जानकारी न होने की कीमत दो जानों के रूप में चुकानी पड़ी।

Cg news।छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्थित लोकप्रिय अमृतधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे SECL के दो अंडरग्राउंड माइनिंग अधिकारियों की डूबने से मौत हो गई।

यह दर्दनाक हादसा पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर चौकी के अंतर्गत मंगलवार शाम को हुआ, जब आठ लोगों का एक ग्रुप जलप्रपात की ठंडी धाराओं में नहाने गया था।

हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत SECL चिरमिरी में पदस्थ ये अधिकारी छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन लापरवाही और गहरे पानी की जानकारी न होने की कीमत दो जानों के रूप में चुकानी पड़ी।

मृतकों की पहचान शुभम मलार (निवासी शहडोल, मध्यप्रदेश) और पृथ्वी सेटी (निवासी तेलंगाना) के रूप में हुई है, जो SECL में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

बताया गया कि कुल आठ लोग वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब चार बजे नहाने के दौरान तीन कर्मचारी गहरे पानी में चले गए, जिनमें से एक किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा, लेकिन शुभम और पृथ्वी को बाहर निकालने तक काफी देर हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस और SECL की रेस्क्यू टीम ने दोनों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

गौर करने वाली बात यह है कि अमृतधारा जलप्रपात के कई हिस्सों में प्रशासन द्वारा नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां चेतावनी के बोर्ड लगे हैं, लेकिन उचित निगरानी नहीं होने की वजह से पर्यटक अक्सर इन नियमों की अनदेखी कर देते हैं।

Back to top button