Chhattisgarh

CG News-नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, चंद घंटों में आरोपी सलाखों के पीछे

यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लाखझार मांझीपारा की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी करमू राम मांझी ने गांव की ही महिला बुधियारो बाई मांझी के नाबालिग बेटे पर खेत को नुकसान पहुंचाने और पुआल (फसल का अवशेष) जलाने का बेबुनियाद आरोप लगाया।

CG News-पत्थलगांव। सोशल मीडिया की ताकत एक बार फिर देखने को मिली, जब जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एक युवक नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटता दिख रहा था। यह अमानवीय कृत्य जैसे ही इंटरनेट पर फैला, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस ने बेहतरीन फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लाखझार मांझीपारा की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी करमू राम मांझी ने गांव की ही महिला बुधियारो बाई मांझी के नाबालिग बेटे पर खेत को नुकसान पहुंचाने और पुआल (फसल का अवशेष) जलाने का बेबुनियाद आरोप लगाया। इसी गुस्से में आकर उसने बच्चे के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं और उसे रस्सी से एक पेड़ में बांधकर बुरी तरह पीटा।

वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस
जैसे ही यह वायरल वीडियो SSP श्री शशि मोहन सिंह तक पहुंचा, उन्होंने बिना कोई देरी किए पत्थलगांव पुलिस को तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी की पहचान की और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कड़ी धाराओं 296, 115(2), 127(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 जून को आरोपी करमू राम मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले पर SSP शशि मोहन सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। बच्चे को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

Back to top button