CG NEWS:शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन, युक्तियुक्तकरण सहित अन्य कार्यों के लिए सौंपी गई ज़िम्मेदारी

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। जिसमें अधिकारियों को कार्य आवंटित किया गया है ।
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक अवर सचिव आरपी वर्मा को लोक शिक्षण संचालनालय के समस्त नियमित बजट संबंधी कार्य, विभाग अंतर्गत समस्त निर्माण कार्य, विभागीय कार्यालय व स्कूल भवन निर्माण, आहाता निर्माण कार्य, मरम्मत समतलीकरण,जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्य ,ई/टी संवर्ग के शासकीय अशासकीय शालाओं को नियमित अनुदान, तदर्थ अनुदान एवं विभागीय पद संरचना, पीएम श्री योजना, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा शालाओं का उन्नयन संबंधी समस्त कार्य ,शालाओं एवं शिक्षकों का युक्तिकरण, मध्यान्ह भोजन, शाला गणवेश, टाट पट्टी, साइकिल वितरण ,कंप्यूटर शिक्षा, लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत ई संवर्ग से संबंधित संचालक, अपर संचालक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्राचार्य, सहायक संचालक, ग्रंथपाल संवर्ग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, व्याख्याता ,प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक ), शिक्षक, सहायक शिक्षक, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष अधिकारियों /कर्मचारियों के स्थापना संबंधी समस्त कार्य, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं निजी विद्यालयों के स्थापना संबंधी समस्त कार्य ,विधानसभा संबंधी समस्त कार्य जैसे- विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण ,आश्वासन, शून्य काल एवं इससे संबंधित संबंधी कार्य सौंप गए हैं।
अवर सचिव श्रीमती कुसुम कुजूर को समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियां, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूलों से संबंधित प्रस्ताव /स्वीकृत पद /संरचना/ नियुक्ति /प्रति नियुक्ति /स्थानांतरण/ पदस्थापना तथा वित्तीय स्वीकृति संबंधी समस्त कार्य, ओपन स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड डी.एड. व बी.एड. तथा सैनिक स्कूल से संबंधित समस्त कार्य, स्कूलों में वृक्षारोपण, हरिहर, छत्तीसगढ़ शिक्षकों का गैर शैक्षणिक कार्य एवं संलग्नीकरण कार्य, मंत्रालय एवं संलग्न अधिकारी कर्मचारी की स्थापना ,अवकाश ,विभागीय कार्य आवंटन, फोटोकॉपी मशीन इत्यादि संबंधी कार्य, समस्त प्राधिकरण, कन्या शिक्षा परिसर ,गुरुकुल विद्यालय ,आदर्श विद्यालय संबंधी कार्य ,कन्या साक्षरता, आदिवासी बोलियां की शिक्षा, भारत सरकार द्वारा केंद्र / क्षेत्रीय केंद्र प्रवर्तित, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक संबंधी कार्य, क्रीडा स्पर्धा संबंधी कार्य, पुस्तकालय परिषद ,सदस्य अंशकालिक शिक्षक, इत्यादि के स्थापना संबंधी समस्त कार्य, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस संबंधी समस्त कार्य, शाला नामकरण, शाला प्रवेश अभियान ,कृषि संकाय से संबंधित समस्त कार्य ,प्रशासनिक सुधार ,वीडियो कॉन्फ्रेंस, ,महिला समाख्या, संयुक्त परामृष्ट्रीय संबंधी समस्त कार्य, वार्षिक प्रतिवेदन, यूरोपियन कमीशन संबंधी समस्त कार्य, राज्य साक्षरता मिशन ,प्राधिकरण, शिक्षा आयोग ,खेलकूद ,स्वास्थ्य तथा परामृष्ट्रीय कर्मचारी संघों से पत्राचार ,कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्य , अंतर राज्यीय स्थानांतरण संबंधी कार्य सौंप गए हैं।
अवर सचिव श्रीमती तरुण साहू को टी संवर्ग, राजपत्रित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी अधिकारी /कर्मचारी की पदोन्नति, स्थानांतरण, पद स्थापना, शिक्षाकर्मी ,पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग से संबंधी कार्य ,राज्यपत्रित अराजपत्रित विभागीय सेवा भर्ती नियम व संशोधन इत्यादि संबंधी कार्य ,अतिथि शिक्षक संबंधी कार्य, विभाग के समस्त न्यायालय प्रकरण में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, प्रशिक्षण, आदेश, जवाब दावा प्रस्तुति ,न्यायालय के आदेशों का पालन एवं अवमानना प्रकरण, आवश्यक होने पर अपील याचिका प्रस्तुत करने इत्यादि संबंधी का समस्त कार्य ,नवीन स्कूलों को खोलना, बंद करना एवं शालाओं की मान्यता ,पुरस्कार, पाठ्यक्रम एवं फीस निर्धारण, शाला निरीक्षण, शिक्षा का अधिकार अधिनियम ,पीपीपी मॉडल ,मॉडल स्कूल, शिक्षक पात्रता परीक्षा ,मुख्यमंत्री की घोषणाएं एवं गन वी सी पी जी आर ए एम जन दर्शन ,लोकवाणी एवं समन्वय संबंधी कार्य ऐसे अन्य कार्य विषय जो किसी शाखा को आवंटित न हो ,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, संस्कृत विद्या मंडल, मदरसा बोर्ड, सीसी भारत स्काउट गाइड, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम सौंप गए हैं।
अवर सचिव श्रीमती संगीता भोले को लोक आयोग, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रकरण एवं लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी एवं समकक्ष अधिकारियों के शिकायत एवं विभागीय जांच संबंधी समस्त कार्य एसईसीआरटी, बलवाड़ी ,लोक लेखा समिति एवं ऑडिट कंडिका से संबंधित कार्य ,विशेष घटक योजना सौंप गए हैं। इन अधिकारियों के अवकाश प्रशिक्षण इत्यादि में जाने पर लिंक अधिकारी की व्यवस्था भी की गई है।