Chhattisgarh

CG News-नवविवाहिता को बदनाम करने की साजिश, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक ने भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें

CG News-रायगढ़ जिले में साइबर क्राइम से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर नवविवाहिता की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की।

पुसौर थाना क्षेत्र से जुड़ी इस घटना में महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब 6 अप्रैल को शादी के बाद नवविवाहिता के पति को इंस्टाग्राम पर एक अनजान अकाउंट से कुछ तस्वीरें भेजी गईं, जिनमें उसकी पत्नी भी नजर आ रही थी।

साथ ही फेक अकाउंट से दावा किया गया कि उसका विवाह पहले ही उस महिला से हो चुका है। यह संदेश और तस्वीरें मिलने के बाद परिवार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

जब इस मामले की जानकारी पीड़िता के मायके पक्ष को हुई, तो उसके भाई ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी की पहचान और कार्रवाई की मांग की। साइबर सेल की जांच में यह सामने आया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी ग्राम जतरी निवासी युवराज सिंह सोनवानी के मोबाइल नंबर से संचालित हो रही थी।

इसके आधार पर पुसौर थाना पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह सोनवानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336 (4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Back to top button