BilaspurChhattisgarheditorial

CG NEWS:स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाकर अपने हिसाब से कक्षाएं लगा रहा सेंट जेवियर स्कूल

CG NEWS:बिलासपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। लेकिन बिलासपुर शहर में व्यापार विहार स्थित सेंट  जेवियर स्कूल में सरकारी आदेश  को अंगूठा दिखाकर अपने हिसाब से कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने 31 मार्च को एक आदेश जारी किया था। जिसमें प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय / शासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया था।  इस आदेश के तहत सोमवार से शनिवार तक शाला संचालन का समय निर्धारित किया गया है। इस आदेश के अनुसार एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई – हायर सेकेंडरी शालाएं सुबह 7:00 से 11:00 तक लगेंगे। ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7:00 बजे से 11:00 तक और हाई- हायर सेकेंडरी शालाएं प्रातः 11:00 बजे से 3:00 तक संचालित होगी। लोक शिक्षण संचालनालय का यह आदेश 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा।

लेकिन बिलासपुर में व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर स्कूल में इस आदेश को अंगूठा दिखाकर स्कूल प्रबंधन अपने हिसाब से कक्षाएं संचालित कर रहा है। यहां दिन में 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं।  गुरुवार को शाम 4:30 बजे छुट्टी के समय ली गई सेंट जेवियर स्कूल की तस्वीर भेजी गई है। जिसमें  स्कूल छूटने के बाद  की तस्वीर देखी जा सकती है। जाहिर सी बात है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में बच्चों को तेज गर्मी से होने वाली परेशानी को देखते हुए  स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। सेंट जेवियर स्कूल के बच्चे भी उसमें शामिल है। लेकिन स्कूल प्रबंधन  की ओर से शाम 4:30 बजे तक कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिससे इस स्कूल के बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button