CG News: नगरीय निकाय चुनाव ड्यूटी में तैनात सिपाही बेहोश, अस्पताल में भर्ती

CG News।नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पालिका कोण्डागांव में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CG News।आरक्षक भजन सिंह कोमरे (41), जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, 11 फरवरी की शाम सेक्टर अधिकारी के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान जब उनकी टीम कोण्डागांव के जय स्तंभ चौक के पास पहुंची, तभी भजन सिंह अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गए।
घटना के तुरंत बाद साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है।
उपचार कर रहे डॉ. वीरेंद्र चंदेल ने बताया कि फिलहाल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
डॉक्टरों के अनुसार, कमजोरी या अत्यधिक थकान की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। फिलहाल, चिकित्सकीय देखरेख में उनका उपचार जारी है।