CG News: नगरीय निकायों की दुकानों का किराया ना देने वालों की दुकानें की जाएं बंद- कलेक्टर

Cg news।जशपुरनगर/ कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में मंगलवार को नगरीय निकायों के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों के राजस्व में वृद्धि के लिए विभिन्न करों का आहरण तीव्र करने को कहा।
उन्होंने नगरीय निकायों की दुकानों में संचालित दुकानों का किराया ना देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से किराया ना देने वालों की दुकानों को बंद कर सील करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए जो भी कार्य संभव हो उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगरीय निकायों में डिजिटल डोर नम्बर लगाने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए मानकों के अनुरूप सुविधाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण करने एवं सभी नगरीय निकायों में सौंदर्यीकरण का कार्य करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने को कहा। इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि, स्लम स्वास्थ्य योजना, धन्वन्तरि योजना, आधार अपडेशन कैम्प, पीएम आवास योजना, एनयूएलएम, एसएलआरएम केंद्रों के संचालन आदि पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग अलग संग्रहित करने हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट निर्माण कार्य में सहयोग करते हुए मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए।