Cg news: युवती के वाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो वीडियो भेज मांग रहे पैसे, मामला दर्ज
सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती केवाट्सएप नंबर पर 2 अप्रैल को अनजान नंबर से अश्लील फोटो-वीडियो किसी व्यक्ति ने भेजा। फोटोऔर वीडियो दोनों एडिट कर बनाया गया था

CG News।बिलासपुर।साइबर ठग अब ट्रेडिंग के साथ ही अश्लील फोटोवीडियो भेजकर लोगों से ब्लैकमेलिंग भी करने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
साइबर ठग क्षेत्र में रहने वाली युवती के मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो वीडियो भेजकर रुपए की मांग कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती केवाट्सएप नंबर पर 2 अप्रैल को अनजान नंबर से अश्लील फोटो-वीडियो किसी व्यक्ति ने भेजा। फोटोऔर वीडियो दोनों एडिट कर बनाया गया था।
युवती ने पहले तो मैसेज को इग्नोर किया। लेकिन ठग फिर से फोटो-वीडियो सेंड कर मैसेज करने लगा। उसने मैसेज में युवती से रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में डालकर बदनाम करने की धमकी दी।
युवती ने पूरी बात पहले तो अपने परिजनों को बताई। परिजनों की सहमति के बाद वह सिटी कोतवाली पहुंची। यहां उसने मोबाइल पर आए मैसेज और फोटो-वीडियो के साथ कर रिपोर्ट लिखाई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में नंबर बाहर का होना पाया। टीआई ने बताया किमामले में युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।