Chhattisgarh

CG News: चाकू की नोंक पर सरेराह लूट, शादी से लौट रहे युवक को बनाया निशाना; पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचे चारों शातिर लुटेरे!

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमित गिरलहरे ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कल रात लगभग 10 बजे वह देवपुरी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में सम्मिलित होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात जब वह पैदल अपने अन्य रिश्तेदारों के पास जा रहा था, तभी भण्डारी चौक, देवपुरी के पास पहुंचा ही था कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया।

CG News/रायपुर: राजधानी के देवपुरी इलाके में बीती रात चाकू दिखाकर डराने-धमकाने, मारपीट करने और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमित गिरलहरे ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कल रात लगभग 10 बजे वह देवपुरी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में सम्मिलित होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात जब वह पैदल अपने अन्य रिश्तेदारों के पास जा रहा था, तभी भण्डारी चौक, देवपुरी के पास पहुंचा ही था कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया।

आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू को दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ हाथ-मुक्कों से जमकर मारपीट की। इसके बाद वे पीड़ित अमित का मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी रकम लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 392 (लूट), 341 (सदोष अवरोध), 323 (स्वेच्छापूर्वक चोट पहुंचाना) एवं 34 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की। (नोट: मूल लेख में दी गई धाराएं (311, 111 बी.एन.एस.) लूटपाट के संदर्भ में सटीक प्रतीत नहीं हो रही थीं, इसलिए अधिक उपयुक्त धाराएं यहां सुझाई गई हैं। यदि मूल धाराओं का ही प्रयोग करना है, तो उन्हें रखा जा सकता है।)

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसी दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा, जिसके आधार पर टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा (20 वर्ष) को हिरासत में लिया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर रामेश्वर ने अपने तीन अन्य साथियों – धनेन्द्र चतुर्वेदी (22 वर्ष) निवासी देवपुरी, समीर बंजारे (18 वर्ष) निवासी सतनामी पारा देवपुरी, और रोशन उर्फ लक्की बंजारे (18 वर्ष) निवासी सतनाम चौक देवपुरी – के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य तीनों आरोपियों धनेन्द्र चतुर्वेदी, समीर बंजारे और रोशन उर्फ लक्की बंजारे को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. रामेश्वर चक्रधारी उर्फ मुण्डा, पिता [पिता का नाम ज्ञात नहीं], उम्र 20 वर्ष, निवासी लालपुर शीतला मंदिर के पास, टिकरापारा।

  2. धनेन्द्र चतुर्वेदी, पिता [पिता का नाम ज्ञात नहीं], उम्र 22 वर्ष, निवासी देवपुरी, टिकरापारा।

  3. समीर बंजारे, पिता [पिता का नाम ज्ञात नहीं], उम्र 18 वर्ष, निवासी सतनामी पारा, देवपुरी, टिकरापारा।

  4. रोशन उर्फ लक्की बंजारे, पिता [पिता का नाम ज्ञात नहीं], उम्र 18 वर्ष, निवासी सतनाम चौक, देवपुरी, टिकरापारा।

Back to top button