Bilaspur

CG NEWS:वंदे मातरम मित्र मंडल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर लखीराम ऑडिटोरियम में बड़ी बैठक 17 अगस्त को, सुनील देवधर का होगा संबोधन

CG NEWS:बिलासपुर । वंदे मातरम मित्र मंडल की 209 वीं में बैठक ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राज किशोर नगर शाखा में  10 अगस्त  को आहुत की गई।मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रांत की मीडिया प्रभारी और ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित रही ।

बैठक में महेंद्र जैन ने वंदे मातरम के गठन और विभिन्न कार्यक्रम जो की सनातनियों को एक प्लेटफार्म में लाने के निमित्त किए गए और किया जा रहे हैं पर प्रकाश डाला । पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ,  विष्णु शंकर जैन,  अश्वनी उपाध्याय जैसे व्यक्तित्व के कार्यक्रम वंदे मातरम मित्र मंडल ने करवाए हैं का उल्लेख किया और इसी कड़ी में 17 तारीख को वंदे मातरम मित्र मंडल के 4 साल पूर्ण होने पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रखर प्रवक्ता प्रचारक  देवधर  के उद्बोधन कार्यक्रम के आयोजन का उल्लेख किया और सभी से यह निवेदन किया की लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से केसरिया जैकेट में उपस्थित हो और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बैठक में लाने के लिए प्रेरित करें।

ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी ने कहा कि हमें अपने काम ,क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इनमें से किसी भी एक चीज का त्याग आवश्यक रूप से करना चाहिए। आप सब सही निवेदन है कि आप अपने इन दुर्गुणों में से कम से कम एक दुर्गुण को ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छोड़कर को देकर जाएं ताकि आप सुंदर गुणों से परिपूर्ण रहे । मेडिटेशन की आवश्यकता मानसिक स्वास्थ्य के लिए है इस पर अपना विचार रखा ।वंदे मातरम मित्र मंडल के उद्देश्य और कार्यों की सराहना की और भारत को विश्व गुरु बनाने में वंदे मातरम मित्र मंडल का भी योगदान है । वंदे मातरम मित्र मंडल के द्वारा ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी जी का स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में संरक्षक सदस्य आजीवन सदस्य और वार्षिक सदस्यों के परिचय पत्र (आईडेंटिटी कार्ड) का वितरण भी किया गया।
अंत में शपथ कृष्णा कोरी के द्वारा लिया गया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम, जय सिंह चंदेल ने गया। मंच का संचालन पार्थ मुखर्जी ने किया ।
अंत में ब्रह्मकुमारी बहनों ने उपस्थित सभी सदस्यों को राखी बांधी और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद का वितरण किया।
एक विशेष अनुरोध  किया गया है कि  आगामी 17 अगस्त  को वंदे मातरम मित्र मंडल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में एक बड़ी बैठक आयोजित होगी जिसमें दिल्ली से सुनील  देवधर ,राष्ट्रीय विचारक, प्रखर वक्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव उपस्थित रहेंगे, एवं उनका उद्बोधन प्राप्त होगा।

Back to top button