Chhattisgarh

CG News-पूर्व CM के करीबी केके श्रीवास्तव न्यायिक हिरासत में, 300 करोड़ के लेन-देन की जांच तेज

जांच में सामने आया है कि केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खातों में लगभग 300 करोड़ रुपये का भारी-भरकम लेन-देन हुआ है।

cg news/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बहुचर्चित स्मार्ट सिटी घोटाले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की 12 दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गई है।

सोमवार को उन्हें रायपुर की तेलीबांधा थाना पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस बार दोबारा रिमांड की मांग नहीं की, लेकिन बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

यह मामला राजधानी के स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसमें दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी रावत एसोसिएट्स को 500 करोड़ के ठेके का झांसा देकर करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कंपनी के मालिक अशोक रावत ने जब ठेका न मिलने पर राशि की वापसी की मांग की, तो केके श्रीवास्तव ने तीन चेक दिए, जो सभी बाउंस हो गए।

जांच में सामने आया है कि केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खातों में लगभग 300 करोड़ रुपये का भारी-भरकम लेन-देन हुआ है।

यह ट्रांजेक्शन विभिन्न फर्जी कंपनियों और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के नाम पर खोले गए खातों में किया गया था। इस संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की जानकारी अब आयकर विभाग को भी भेज दी गई है, जो अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच करेगा।

केके श्रीवास्तव की छवि एक प्रभावशाली और रसूखदार व्यक्ति की रही है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनका कद तांत्रिक गतिविधियों और पूजा-पाठ से जुड़ी सलाहों के लिए भी खासा चर्चित था। सूत्रों की मानें तो सत्ता के शीर्ष पर बैठे कुछ नेता भी उनसे तांत्रिक अनुष्ठान कराने के लिए बिलासपुर तक जाया करते थे।

फिलहाल रायपुर पुलिस इस हाई-प्रोफाइल ठगी मामले में पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कड़ी जोड़ने में जुटी है।

Back to top button