Bilaspur

CG NEWS:गीतों की अनुपम कृति है –“अनुभूतियों के स्वर” –डाॅ पाठक

CG NEWS:बिलासपुर। प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी राष्ट्रीय समिति बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ कवि  राजेश कुमार सोनार  की हिन्दी काव्य संग्रह “*अनुभूतियों के स्वर” का विमोचन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति  चन्द्रभूषण बाजपेयी, अध्यक्ष डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ गिरधर शर्मा,  विजय तिवारी, डाॅ श्यामलाल निराला प्राचार्य जे पी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा किया गया ।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा  राजेश कुमार सोनार  का सम्मान शाल श्री फल एवं मोमेंटो भेंट करके किया गया ।

सरस्वती वंदना की प्रस्तुति राम निहोरा राजपूत  द्वारा और स्वागत गान की प्रस्तुति राजेश सोनार  द्वारा की गई । स्वागत भाषण में महासचिव डाॅ बजरंग बली शर्मा ने अकादमी के आयोजन की जानकारी दी । आयोजन का सफल संचालन डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे ने किया । कृतिकार कवि  राजेश कुमार सोनार  ने इस कृति में संग्रहित गीतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ पर्व त्यौहार, वंदना, माता पिता को समर्पित, ॠतुओं तथा समसामयिक विषयों पर केन्द्रित कविता एवं गीत संग्रहित हैं और मैं इसका श्रेय साहित्यधानी बिलासपुर के साहित्यकारों को तथा आज उपस्थित अतिथियों को देना चाहता हूँ जिनकी प्रेरणा से ये संग्रह प्रकाशित हुआ और आज विमोचित हुआ । उन्होंने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित जनों का हार्दिक स्वागत किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति  चन्द्रभूषण वाजपेयी ने कहा कि काव्य संग्रह अनुभूतियों के स्वर में कवि  राजेश कुमार सोनार  ने गीतों के माध्यम से अपनी अनुभूतियों को अभिव्यक्त कर इसे अनुपम बना दिया है ।

अध्यक्ष डाॅ विनय कुमार पाठक ने कहा कि  राजेश सोनार  मूलतः गीतकार हैं अतः इनके गीतों में लयबद्धता है वहीं भावनाओं का सुन्दर गुंफन है जो उन गीतों को रोचक बना देते हैं । विशिष्ट अतिथि डाॅ गिरधर शर्मा ने कहा कि इस अनुपम कृति में  श्री  सोनार  ने विविध भावों को बहुत सुन्दर अभिव्यक्त किया है । उन्होंने बिलासपुर की साहित्यिक आयोजनों की प्रशंसा करते हुए  राजेश सोनार  को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि  विजय तिवारी  ने इस कृति में संग्रहित छंदबद्ध गीतों की जानकारी देते हुए कहा कि राजेश सोनार  एक उत्कृष्ट गीतकार हैं ।

इस अवसर पर समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया वहीं साहित्यकार सम्मान के क्रम में डाॅ अनिता सिंह, कुमार संतोष शर्मा,डाॅ किरण राठौर, बालगोविन्दअग्रवाल, नेहा शर्मा, डाॅ विनोद कुमार वर्मा,डां विवेक तिवारी,शीतल प्रसाद पाटनवार, डाॅ दीनदयाल यादव,तुलसी देवी तिवारी, कंडाला श्री निवास,एवं डाॅ बीरू लाल बरगाह का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शश् शत्रुघन जैसवानी ने किया । इस अवसर पर नगर एवं अंचल के साहित्यकार एवं नागरिक उपस्थित थे ।

Back to top button