CG NEWS:इनरव्हील क्लब बिलासपुर: नए सत्र का भव्य शुभारंभ

CG NEWS:बिलासपुर । बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब Bilaspur के नए सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह 11 जुलाई को चावला ग्रीन में शाम 4:00 बजे भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएसपी रश्मित कौर चावला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अश्विनी यादव और संगीता साहू द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद, डॉ. श्रीमती सुनीता चावला ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती ग्लोरिया पिल्ले ने उन्हें बैच और कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा। अध्यक्ष डाॅ सुनीता चावला ने सत्र 2025-26 के लिए क्लब के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर, उपाध्यक्ष डॉ. संगीता बनाफर, कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सचिव सहला खोखर खान, एडिटर मंजू ढंडारिया ,आई एस ओ रूबी छाबड़ा सभी ने अपने-अपने पदभार ग्रहण किए।
कार्यक्रम में 2024 की कार्यकारिणी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला से प्राप्त अवार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुभूति महाराज और डॉ. गुंजन अग्रवाल ने किया। इस भव्य समारोह में इनरव्हील क्लब बिलासपुर की सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थीं ।