Chhattisgarh

CG NEWS:रतनपुर में चाकूबाज़ी से दहशत,पिता को बचाने आए युवक पर जानलेवा हमला

CG NEWS:रतनपुर ।शहर के गांधी नगर मोहल्ले में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इलाके में कुछ युवकों द्वारा की गई गाली-गलौज के बाद मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस हमले में एक 22 वर्षीय युवक शिवा सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतनपुर के पहाड़ीपारा क्षेत्र से कुछ युवक गांधी नगर पहुंचे। वहां उन्होंने मोहल्ले के निवासी राजेंद्र सारथी से किसी पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख राजेंद्र के छोटे बेटे, शिवा सारथी, अपने घर से बाहर आए और उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीच-बचाव करने के दौरान एक हमलावर युवक ने जेब से नुकीली वस्तु ( चाकू या छुरी) निकाली और शिवा के पेट के दाहिने हिस्से पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि शिवा जमीन पर गिर पड़ा और तेज़ रक्तस्राव होने लगा।

परिजनों ने तुरंत घायल शिवा को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर लेकिन स्थिर बताया है। फिलहाल उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला करने वाला युवक लोचन सारथी का मित्र था, जो अक्सर मोहल्ले में आता-जाता था। हालांकि अब तक उसका नाम और पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटना की शिकायत घायल युवक की भाभी सानिया सारथी ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1) – BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी रतनपुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “हमने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मोहल्ले के कुछ CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

घटना के बाद गांधी नगर और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में बाहरी युवकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है और आए दिन गाली-गलौज व झगड़े की घटनाएं हो रही हैं।

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “ये पहली बार नहीं है। मोहल्ले में गुटबाजी और बदमाशी करने वाले लड़के अब जानलेवा हमलों पर उतर आए हैं। पुलिस को सख्ती से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

Back to top button