Chhattisgarhcrime
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में तहसील ऑफिस का बाबू घूस लेते गिरफ्तार,किसान से मांगे थे बीस हजार रुपए

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS: भिलाई।दुर्ग जिले के बोरी तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू, वीरेंद्र तुरकाने को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई किसान झनेन्द्र कुमार की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपनी जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई 17,500 रुपए की रिश्वतको देने से इनकार कर दिया था।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के टेकापार गांव के निवासी किसान झनेन्द्र कुमार ने रायपुर स्थित ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। झनेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने ग्राम टेकापारा में कुछ जमीन खरीदी है और उसके नामांतरण के लिए उन्हें बोरी तहसील कार्यालय के बाबू वीरेंद्र तुरकाने से संपर्क करना पड़ा। बाबू वीरेंद्र तुरकाने ने उनसे चार जमीनों के नामांतरण के लिए प्रति जमीन 5,000 रुपए के हिसाब से कुल 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी झनेन्द्र कुमार रिश्वत देना नहीं चाहते थे, बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे।
शिकायत के सत्यापन के दौरान, बाबू वीरेंद्र तुरकाने से मोलभाव करने पर वह 17,500 रुपएलेने पर सहमत हो गया। आज, ACB की टीम ने एक जाल बिछाया और प्रार्थी झनेन्द्र कुमार से ₹17,500 की रिश्वत लेते हुए बाबू वीरेंद्र तुरकाने को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद, आरोपी वीरेंद्र तुरकाने के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।