Cg news: रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचलने मामले में कार्रवाई,IG ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड़
रेत से भरी ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगाते हुए माफियाओं ने आरक्षक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस निर्मम घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

CG News।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं के दुस्साहस ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार की रात सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में अवैध रेत खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया।
Cg news।रेत से भरी ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगाते हुए माफियाओं ने आरक्षक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस निर्मम घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आईजी दीपक झा ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
आईजी ने स्पष्ट किया है कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा भी दिलाया गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुशफर के पास वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करने गई पुलिस को ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे चल रहे अवैध रेत खनन की जानकारी मिली। जब पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम वहां पहुंची, तो माफियाओं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए रफ्तार बढ़ाई और आरक्षक को रौंदते हुए फरार हो गए।
इस मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध खनन किसके संरक्षण में चल रहा था। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी दीपक झा और बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आईजी ने कहा कि बलरामपुर में अवैध रेत खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।