Chhattisgarh

CG News- छात्रावास का निरीक्षण..साफ-सफाई नहीं पाए जाने पर वेतन रोकने के निर्देश

कलेक्टर ने किया छेरीबेड़ा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण

CG News/नारायणपुर/ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा छेरीबेड़ा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कक्षा दसवीं के छात्रों से शिक्षा के गुणवत्ता संबंधी जानकारी लेते हुए पाठ्यक्रम की विषय वस्तु संबंधी उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, कक्षा छठवीं, सातवीं और कक्षा आठवीं का भी अवलोकन किया।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कप्यूटर कक्ष, स्मार्ट कक्ष और शौचालय के मरम्मत करवाने की जानकारी दी।

कलेक्टर ममगाईं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को साफ-सफाई और आकर्षक वातावरण निर्मित करवाने के लिए निर्देशित किया गया। विद्यालय के निरीक्षण पश्चात् कलेक्टर ममगाईं ने एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भोजन कक्ष, मेस कक्ष सहित कन्या छात्रावास परिसर के साफ-सफाई का जायजा लिया।

उन्होंने निरीक्षण करते हुए उपस्थित छात्रावास अधीक्षक को साफ सफाई नहीं करवाएं जाने के कारण फटकार लगाते हुए प्राचार्य को वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कन्या छात्रावास के परिसर का साफ-सफाई संबंधी जानकारी लेते हुए अगले दौरे में विद्यालय और छात्रावास का साफ-सफाई में कोताई बरतने के लिए कड़ी कार्रवाही किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, प्राचार्य मनमोहन त्यागी उपस्थित थे।

Back to top button