Big news

Cg news: तेज रफ्तार ट्रेलर ने छीनी तीन सदस्यीय परिवार की खुशियां, पति की मौत, पत्नी-बेटा घायल

CG News।सूरजपुर जिले के दतिमा गांव में रक्षाबंधन की खुशियां एक दर्दनाक हादसे में मातम में बदल गईं।

शनिवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करंजी चौकी अंतर्गत दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सपकरा निवासी 25 वर्षीय अनिरुथ देवांगन अपनी पत्नी और बेटे के साथ करसु-कसकेला ससुराल जा रहे थे।

वे दतिमा गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप के करीब पहुंचे ही थे कि भटगांव से कोयला खाली कर बिश्रामपुर कोल माइंस लौट रहा ट्रेलर (क्रमांक सीजी 29 ए 4020) तेज रफ्तार में उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिरुथ सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल पत्नी और बेटे का इलाज जारी है। घटना की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। लंबी वाहनों की कतारें लगने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम शिवानी जायसवाल ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से करंजी-विश्रामपुर मार्ग पर कोयला परिवहन को नियंत्रित करने की मांग की है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार ट्रेलरों के कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और यह राहगीरों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि स्कूल के समय और बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।

भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने भी इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

Back to top button