CG News: महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या

CG news।धमतरी: धमतरी जिले में नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय की एक महिला अतिथि प्रोफेसर ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है, “मम्मी-पापा सॉरी, मुझे माफ करना। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं।” फिलहाल, महिला प्रोफेसर की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
क्या हुआ था उस दिन? – यह दुखद घटना रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर की है। 31 वर्षीय सुषमा साहू, जो मूल रूप से रायपुर की रहने वाली थीं, पिछले कुछ सालों से धमतरी के कैलाशपति नगर में किराए के मकान में अकेली रह रही थीं। वह नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय में केमिस्ट्री की अतिथि प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं।
गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुषमा रायपुर चली गई थीं और 13 जून को अचानक वापस धमतरी लौटीं। उसी शाम जब उनके घर से कोई आवाज़ नहीं आई, तो आस-पड़ोस के लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, केवल कूलर की आवाज सुनाई दे रही थी।
लंबे समय तक कोई हलचल न देखकर, पड़ोसियों ने सुषमा के पिता नारायण लाल साहू को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक परिचित व्यक्ति को वहां भेजा। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो सुषमा का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। तुरंत रुद्री थाने की पुलिस को सूचना दी गई।
रुद्री थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे की जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सुषमा ने स्पष्ट रूप से आत्महत्या की बात लिखी थी। उन्होंने अपने नोट में “मम्मी-पापा सॉरी, मुझे माफ करना। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं” लिखा था।
इसके बाद, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। चूंकि देर शाम हो चुकी थी, शव को उसी दिन पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका।
14 जून को शव को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एडिशनल एसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि धमतरी गर्ल्स कॉलेज की अतिथि प्रोफेसर सुषमा साहू कैलाशपति नगर में एक किराए के मकान में अकेली रहती थीं।
13 जून को उनके शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम 14 जून की शाम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और उसे जांच में शामिल कियागया है।