Big newsChhattisgarhEducation

CG NEWS:शिक्षा विभागः तीन कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, यह है आरोप

CG NEWS:बिलासपुर ।जिला शिक्षा कार्यालय बिलासपुर ने तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबित कर्मचारियों में सुषमा पाण्डेय (सहायक ग्रेड-3), गीता राय (भृत्य), और रश्मि विश्वकर्मा (भृत्य) शामिल हैं। इन पर बिना संस्था प्रमुख की अनुमति के वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत दर्ज करने और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करने का आरोप है।

जारी आदेश के अनुसार, इन कर्मचारियों से शिकायतों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। श्रीमती सुषमा पाण्डेय, जो कार्यालय प्राचार्य शासकीय प्राथमिक शाला बिलासपुर में कार्यरत थीं, और श्रीमती गीता राय व श्रीमती रश्मि विश्वकर्मा, जो शासकीय स्कूल जरहाभाठा (सिंधी कॉलोनी) में भृत्य के पद पर थीं, ने अपने संस्थानों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की थीं। इनके जवाबों को असंतोषजनक पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

आदेश में कहा गया है कि इन कर्मचारियों का कृत्य स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो सिविल सेवा नियमों के विपरीत है। निलंबन काल में श्रीमती पाण्डेय का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा में होगा, जबकि श्रीमती राय और श्रीमती विश्वकर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में रहेगा। सभी को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में अनुशासन के प्रति सख्त रवैये का संदेश गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, ऐसी शिकायतें जो उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना दर्ज की जाती हैं, जिससे कार्यालयीन व्यवस्था को प्रभावित होती हैं। निलंबन के बाद अब इन कर्मचारियों के मामले में आगे की जांच की जाएगी।

Back to top button
close