ChhattisgarhEducation

CG NEWS:अनियमित पदोन्नति आदेश निरस्त, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग ने 4 अप्रैल को जारी लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-02 (लेखा प्रशिक्षित) से कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नति आदेश को नियम-विरुद्ध पाते हुए निरस्त करने का निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग शासकीय कर्मचारी सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष  जी.आर. साहू की शिकायत के आधार पर की गई ।
इस शिकायत में वरिष्ठता सूची  में नाम शामिल न होने के बावजूद पदोन्नति दिए जाने का आरोप लगाया गया था। अब विभाग ने  आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग के आदेश को रद्द करने और अनियमित पदोन्नति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर सात दिनों के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस मामले में पारदर्शिता और नियमों के पालन पर जोर देते हुए शासन ने कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है ।

Back to top button