CG News- टला बड़ा हादसा: घर के सामने खड़ी ऑटो और कार पर गिरी पेड़ की टहनी

CG News।अंबिकापुर। शुक्रवार सुबह अंबिकापुर के रामपुर वार्ड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बालक स्कूल के सामने गली में वन विभाग कैंपस के अंतिम छोर पर लगा एक विशाल पेड़ की बड़ी टहनी सुबह करीब 5 बजे अचानक टूटकर गिर गई।
इस घटना में सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं पास खड़ी एक कार का अगला हिस्सा भी टूट गया। गनीमत रही कि यह घटना अलसुबह हुई, अन्यथा कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
घटना के तुरंत बाद तेज आवाज़ से मोहल्ले के लोग अपनी नींद से जाग गए। बाहर निकलकर उन्होंने देखा तो पेड़ का एक बड़ा हिस्सा ज़मीन पर गिरा पड़ा था।
वार्डवासी लोकेश देवांगन ने बताया कि उन्होंने रोज़ की तरह अपनी ऑटो घर के सामने खड़ी की थी और पेड़ का हिस्सा सीधे उनकी ऑटो पर गिरा। अधिवक्ता शंकर देवांगन की कार भी इस हादसे का शिकार हुई। उन्होंने बताया कि उनकी कार का अगला हिस्सा टूट गया है और हेडलाइट व बोनट पर पेड़ की टहनी गिरी।
हादसे की सूचना तुरंत विद्युत विभाग को दी गई। वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा को भी सुबह 5 बजे घटना की जानकारी मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आकर तत्काल बिजली लाइन बंद की, जिससे कोई और बड़ा खतरा टल गया।
पार्षद सिन्हा ने बताया कि यह हादसा अलसुबह होने के कारण जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अगर यह घटना दिन में या भीड़-भाड़ के समय होती, तो शायद कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।