Big news

Cg news: फर्जी ज्वेल लोन केस में असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

Cg news।छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB-EOW) की टीम ने एक बड़े बैंक घोटाले का पर्दाफाश करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक की पूर्व असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अंकिता पाणिग्रही को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया गया और उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई राज्य में वित्तीय अपराधों के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम का हिस्सा मानी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार, साल 2022 में राजिम (गरियाबंद) स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत रहते हुए अंकिता ने खाता धारकों के बंद खातों के जरिए फर्जी ज्वेल लोन जारी किए।

इस फर्जीवाड़े के माध्यम से बैंक से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। जालसाजी इतनी चतुराई से की गई थी कि लंबे समय तक किसी को शक तक नहीं हुआ, लेकिन बाद में बैंक ऑडिट के दौरान अनियमितता सामने आने पर जांच शुरू हुई।

घोटाले की पुष्टि होते ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने IPC की धारा 409 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (क) के तहत मामला दर्ज किया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर बंद खातों को आधार बनाकर ज्वेल लोन स्वीकृत किए और भारी मात्रा में धन का गबन किया।

घोटाले के सामने आते ही बैंक ने आरोपी अंकिता को तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

फिलहाल EOW की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इस पूरे घोटाले में और कौन-कौन शामिल था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा और बढ़ाया जा सकता है।

Back to top button