Chhattisgarh

CG News-स्वतंत्रता दिवस पर बाइकर्स का हुड़दंग, 8 युवक गिरफ्तार… रायपुर में भी स्टंट करते 9 दबोचे

CG News-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाइकर्स ने जमकर उत्पात मचाया। मानिकपुर चौकी क्षेत्र और SECL कॉलोनी में युवकों ने बाइक के साइलेंसर से पटाखे फोड़े और तेज आवाज करते हुए सड़क पर हुड़दंग मचाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके से 8 युवकों को पकड़कर उनकी बाइकें जब्त कर ली गईं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी, कलेक्टर अजीत वसंत और वन विभाग के अधिकारी आत्मानंद स्कूल के पास एक पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद थे। हेलीपैड के नजदीक ही बाइकर्स ने पटाखे जैसी आवाजें निकालना शुरू कर दिया। अधिकारियों को सूचना मिलते ही पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखते ही युवकों में अफरा-तफरी मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पीछा कर 8 को पकड़ लिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बाइकर्स रोजाना कॉलोनी में उत्पात मचाते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट की धमकी भी देते हैं।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है और अन्य युवकों की पहचान भी की जा रही है।

इसी तरह रायपुर में भी स्वतंत्रता दिवस के दिन सड़कों पर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे 9 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक स्टंट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button