Big news

CG Jobs: रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र/अपात्र की सूची जारी.. 17 अप्रैल तक कर सकते है दावा आपत्ति प्रस्तुत

CG Jobs:बलरामपुर/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बसंत मिंज ने बताया है कि मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हेतु  रिक्त पदों के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय एवं समन्वयक, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा मल्टी टास्क स्टॉफ के 1-1 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का समिति द्वारा स्क्रूटनी कर पात्र-अपात्र की सूची जारी की गई है।

CG Jobs:पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन वेबसाईट बलरामपुर जीओवी इन एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर किया जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी को उक्त पात्र/अपात्र सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में 17 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है।

CG Jobs:निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले कोई भी दावा-आपत्ति अभ्यावेदन मान्य नहीं होगें।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रयास बालक कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा नवीं के प्राक्चयन की परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 में कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है परीक्षार्थी परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में समस्या हो रही है तो संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं

Back to top button