Chhattisgarh

CG NEWS:भीषण गर्मी में दो जगह आग लगी,जानमाल का नुकसान नहीं..

CG NEWSसूरजपुर  ।  मंगलवार की शाम सूरजपुर जिले के दो अलग-अलग ग्राम दवना और केतका में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। दोनों ही मामलों में अग्निशमन केंद्र सूरजपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे पुलिस कंट्रोल सूरजपुर के माध्यम से वनमंडल कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केतका के जंगल में आगजनी की घटना हुई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र सूरजपुर ने तत्काल फायर बिग्रेड को घटनास्थल के लिए रवाना किया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है।

लगभग उसी समय, शाम साढ़े पांच बजे पुलिस कंट्रोल सूरजपुर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दवना में नारायण सिंह के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन केंद्र ने तुरंत फायर बिग्रेड को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया लिया। इस घटना में भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

दोनों घटनाओं में अग्निशमन विभाग की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण आग को फैलने से रोका गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आगजनी के कारणों का पता लगाया जा सके। अग्निशमन विभाग ने बताया कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं कई कारणों से होती है इसलिए विभाग ने जनता से अपील की है कि वे आग से संबंधित किसी भी घटना की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाना या अग्निशमन केंद्र को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके ।

Back to top button