Chhattisgarh

CG Cabinet Expansion: PCC चीफ़ ने क्यों की गृहमंत्री बदलने की मांग

बैज ने कहा कि विजय शर्मा 20 महीनों में अपने प्रदर्शन से जनता को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

CG Cabibet Expansion।रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख दीपक बैज ने मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा है कि गृह विभाग में भी बदलाव होना चाहिए।

उन्होंने उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा पर गृह विभाग को ठीक से संभाल न पाने का आरोप लगाया है।

बैज ने कहा कि विजय शर्मा 20 महीनों में अपने प्रदर्शन से जनता को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, और गोलीबारी जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके अलावा, नशीली दवाओं की तस्करी भी तेजी से बढ़ी है और जेलों में भी अपराधी बेलगाम हो गए हैं।

बैज के अनुसार, प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो गई है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे गृह विभाग किसी और को सौंप दें ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर सके।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की निष्क्रियता के कारण अपराधी इतने निडर हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि दिन-दहाड़े राह चलते लोगों को चाकू मारा जा रहा है और सड़कों पर खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। बैज ने सरकार की नाकामी और पुलिस की लापरवाही को राजधानी रायपुर के असुरक्षित होने का मुख्य कारण बताया।

Back to top button
close