LIVE UPDATE
Chhattisgarh

सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई महिला के सूने मकान में सेंधमारी, खिड़की तोड़कर 25 तोला चांदी और नकदी पर हाथ साफ

रायपुर /रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गई एक महिला के सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के जेवरात और नकदी पार कर दी।

चोरी की यह घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य महज कुछ घंटों के लिए घर से बाहर गए थे। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उरला निवासी पूजा भारती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 21 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे सरोरा में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थीं। जब वह सुबह करीब 4 बजे वापस लौटीं, तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

पूजा ने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे उन्होंने अपने देवर की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया था।

कमरे के भीतर आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी में रखे 25 तोला चांदी के पायल और 3,000 रुपये नकद चुरा लिए थे। हालांकि, चोरी के दो दिन बाद जब कमरे की सफाई की जा रही थी, तब पलंग के नीचे से सोने की ईयर रिंग की एक जोड़ी बरामद हुई। माना जा रहा है कि हड़बड़ी में भागते समय चोरों के हाथ से यह आभूषण नीचे गिर गया होगा। चोरी गए कुल सामान की कीमत लगभग 60,000 रुपये आंकी गई है।

उरला पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं (331-4, 305) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button
close