Board Exam Result- 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित

Board Exam Result/बेमेतरा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कक्षा 5वीं में कुल 15,921 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 15,813 छात्र परीक्षा में समिलित हुए। इनमें से 14,757 छात्र सफल घोषित किए गए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.77 रहा। प्रथम श्रेणी में 12,420, द्वितीय श्रेणी में 2,243 तथा तृतीय श्रेणी में 94 छात्र शामिल हैं। इसी प्रकार 340 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 1,056 छात्रों को पूरक परीक्षा की पात्रता दी गई है।
वहीं कक्षा 8वीं में 16,203 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,045 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,990 छात्र सफल घोषित किए गए। उत्तीर्ण प्रतिशत 89.95 रहा। प्रथम श्रेणी में 9,434, द्वितीय श्रेणी में 3,307 और तृतीय श्रेणी में 249 छात्र शामिल हुए। इसी प्रकार 1,212 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 3,055 छात्रों को पूरक परीक्षा देनी होगी।Board Exam Result
जिले में कुल 743 प्राथमिक एवं 388 माध्यमिक शालाएं संचालित हैं, जिनमें क्रमश: 482 शासकीय प्राथमिक और 48 शासकीय माध्यमिक शालाएं शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों की सराहाना की।Board Exam Result