इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में रेप, फिर वीडियो से ब्लैकमेल: गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती जब एक महिला के लिए खौफनाक सपना बन गई, तो उसने हिम्मत दिखाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए जयपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक महिला को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपए ऐंठ लिए।
ऐसे बिछाया दोस्ती का जाल
सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के हसनपुरा निवासी आरोपी रिजवान खान ने पीड़िता को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। पीड़िता ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी, इसलिए उसने अनजाने में रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद रिजवान ने उससे मोबाइल पर बातें करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया।
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
लगभग सात-आठ महीने पहले, आरोपी रिजवान ने पीड़िता को मिलने के लिए चित्तौड़गढ़ बुलाया। वह उसे एक होटल में ले गया, जहाँ उसने धोखे से उसे नशीला पेय पिला दिया। जब पीड़िता अचेत हो गई, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस घिनौनी हरकत का वीडियो और तस्वीरें भी बना लीं।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे लाखों
इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का घिनौना खेल। रिजवान जयपुर लौट गया और पीड़िता को वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा। डर के मारे पीड़िता ने उसे एक लाख रुपए नकद, अपना मोबाइल फोन और एक चांदी की चेन दे दी। लेकिन आरोपी की हैवानियत यहीं नहीं रुकी; उसने पीड़िता के पति को भी वे तस्वीरें और वीडियो भेजकर धमकियाँ देनी शुरू कर दीं।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच पुलिस उप अधीक्षक (DySP) विनय चौधरी को सौंपी गई। DySP चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से अनुसंधान करते हुए आरोपी रिजवान खान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे चित्तौड़गढ़ लेकर आई और अपराध स्थल यानी उस होटल ले जाकर मौका तस्दीक भी की। पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।