Chhattisgarh

PM नरेंद्र मोदी का रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया गर्मजोश स्वागत

स्वागत की औपचारिकता के बाद प्रधानमंत्री एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

रायपुर /PM नरेंद्र मोदी इतवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे .नागपुर से रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने स्वागत किया। स्वागत की औपचारिकता के बाद प्रधानमंत्री एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

एयरपोर्ट में पीएम मोदी, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत गदगद होते दिखे। यह तस्वीर इन्टरनेट में खूब वायरल हो रही है।स्वागत की इन तस्वीरों को हम नीचे पोस्ट कर रहे है .

रायपुर के बाद पीएम वायु सेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर से बिलासपुर रवाना हो गए।
बिलासपुर के मोहभट्टा कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने उनका स्वागत किया और उनके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने।

प्रधानमंत्री उर्जा, रोड, रेलवे, आवासन जैसे कई विभागों से जुड़ी परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे। लिहाजा, इन विभागों के केंद्रीय मंत्री पहले से बिलासपुर पहुंच गए हैं। आवासन मंत्री मनोहर खट्टर सुबह की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Back to top button