ChhattisgarhBilaspur

Bilaspur News: युवक की हत्या के बाद SSP का बड़ा एक्शन, सिटी कोतवाली TI लाइन हाजिर

Bilaspur News ।बिलासपुर में 5 अगस्त को हुए युवक दीपक साहू की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है।

घटना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह देवेश सिंह राठौर को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मामला उस समय तूल पकड़ गया जब 5 अगस्त को दीपक साहू ने सिटी कोतवाली थाने में एएसआई गजेंद्र शर्मा के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि गणेश रजक नामक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की है।

पीड़ित का मुलाहिजा तो कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

आरोप है कि कार्रवाई न होने से आरोपी गणेश रजक के हौसले बुलंद हो गए और उसने बेखौफ होकर दीपक साहू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने कार्रवाई की और संबंधित थाना प्रभारी को पद से हटा दिया।

Back to top button