Chhattisgarh

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी) आजादी के 79वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे की शान में जिला मुख्यालय में बाईक रैली निकाली गई।

जिसमें कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने स्वयं बाइक चलाकर अग्रिम पंक्ति में रैली का नेतृत्व किया।

जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और यातायात के प्रति जागरूकता लाना है। रैली संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों में चांदो चौक,बस स्टैण्ड होते हुए वनमंडलाधिकारी कार्यालय के पास समापन किया गया।

इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा बाईक रैली के माध्यम से देश प्रेम की भावना, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

दोनों महानुभावों ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए नशे से दूर रहने का संदेश भीं दिया। पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ नयन तारा सिंह तोमर के नेतृत्व में अभियान को प्राथमिकता देते हुए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक शासकीय भवनों,शैक्षणिक संस्थानों,होटलों,कार्यालयों, बांधों एवं पुलों पर तिरंगा फहराते हुए रोशनी की जाएगी।

Back to top button