Chhattisgarh

Bijapur News- सुरक्षा बलों ने 10 किलो का आईईडी किया निष्क्रिय

Bijapur News-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

तर्रेम थाना क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ 153 बटालियन और उनकी बीडी टीम ने लगभग 10 किलो वजनी कमांड आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चिन्नागेलुर और तर्रेम मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान सुरक्षा बलों को तोयानाला के पास सड़क किनारे बिजली के तार दिखाई दिए।

इसके बाद क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी में प्लास्टिक कंटेनर में छिपाया गया आईईडी मिला, जो करीब 45 से 50 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक वायर से जुड़ा हुआ था।

सीआरपीएफ की बीडी टीम ने पूरी सतर्कता और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए इस आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षा बलों की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई, जिससे यह साफ होता है कि नक्सली सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी का उद्देश्य सड़क निर्माण में देरी करना और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था। लेकिन जवानों की चौकसी और तत्परता ने नक्सलियों के मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया।

Back to top button