india

BCCI ने बदला IPL 2025 का शेड्यूल ? 16 मई से फिर से शुरू होंगे मैच, फाइनल अब 30 मई को

IPL 2025- भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ IPL 2025 अब एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। BCCI ने टूर्नामेंट को फिर से पटरी पर लाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब लीग की दोबारा शुरुआत 16 मई से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 25 की बजाय अब 30 मई को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले तीन प्रमुख शहरों चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे ताकि सुरक्षा और संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो। IPL 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं, और 58वां मैच तकनीकी कारणों से बीच में रद्द कर दिया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उस अधूरे मुकाबले को फिर से शेड्यूल किया जाएगा या नहीं।

टूर्नामेंट में अब केवल 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले बचे हैं, जिन्हें दो हफ्तों में खत्म किया जाना है। इस कारण डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) की संख्या बढ़ सकती है। BCCI रविवार रात तक नई समय-सारणी सभी फ्रेंचाइजियों को भेजने की तैयारी में है ताकि वे अपनी आगे की रणनीति बना सकें।

हालांकि, टूर्नामेंट दोबारा शुरू करना आसान नहीं होगा क्योंकि कई टीमों के विदेशी खिलाड़ी अपने देशों को लौट चुके हैं। फ्रेंचाइजियां अब उन्हें वापस बुलाने की तैयारी कर रही हैं, जो इस सीजन को पूरा करने में एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात और आरसीबी दोनों 16-16 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर हैं। वहीं, ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के नाम है और पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जो गेंदबाजी में सबसे आगे चल रहे हैं।

Back to top button