CG NEWS:सहायक शिक्षक मिथिलेश पाठक ने मुख्यमंत्री को शिक्षकों के नवाचार से जुड़ी अपनी पुस्तक “सफलता की राहें” भेट की

CG NEWS:सूरजपुर।रामानुजनगर के नवाचारी शिक्षक मिथिलेश पाठक ने प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों के प्रयासों पर आधारित पुस्तक “सफलता की राहें” कुदरगढ़ महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा विधायक प्रेमनगर क्षेत्र भुलन सिंह मराबी को भेंट की है।इस दौरान मुख्यमंत्री तथा उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने मिथिलेश पाठक को बधाई दी है।
पुस्तक के संपादक मिथिलेश पाठक ने सफलता की राहें इस किताब के बारे में बताया कि एससीइआरटी रायपुर के स्कूल लीडरशिप एकेडमी के राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ ही अन्य नवाचारी शिक्षकों की कहानियां हैं जिसमें बस्तर से कृष्ण पाल राणा, सइदा खान,ममता सिंह, बिलासपुर से रघुनाथ राठौर,सरगुजा से मिथिलेश पाठक प्रज्ञा शुक्ला ,स्मिता सिंह,साथ ही, डिगेश्वर साहू,संतोष तारक ,संतोष प्रकृति आदि शिक्षकों के सफलता की कहानियों के साथ ही प्रदेश के अन्य नवाचारी शिक्षकों के नवाचारों की कहानियां भी है। जो आम शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकती है।
देश में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में पुरातात्विक विषयों पर आलेख प्रकाशित कर चुके शिक्षक मिथिलेश पाठक बताते है कि
सफलता की राहें पुस्तक में आमुख डॉ प्रमोद कुमार शुक्ल राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त व्याख्याता ने लिखा है। इसके अलावा एस सी इ आर टी की डिप्टी डायरेक्टर कामायनी कश्यप ,नोडल अधिकारी डी दर्शन,सीमा श्रीवास्तव एवं अधिकारियों के शुभकामना संदेश भी इस पुस्तक में हैं।
मालूम हो कि पुस्तक के संपादक मिथिलेश पाठक एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षक के रूप में रामानुजनगर विकास खंड में पदस्थ है। वे पहले आकाशवाणी अंबिकापुर में आकस्मिक उद्घोषक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं,पुरातात्विक विषयों पर आलेख देश में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।