CG Samvida Bharti : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

CG Samvida Bharti : नारायणपुर/ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला समन्वयक 01 पद अनारक्षित एवं संकाय सदस्य 01 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
CG Samvida Bharti : इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होना आवश्यक है। आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर के नाम से 26 मई को सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता है।
निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं तथा विस्तृत जानकारी जिला नारायणपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.narayanpur.gov.in और www.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला कार्यालय, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है।