ChhattisgarhBilaspur

एक घटना ने बदल दिया व्यापम का नियम….कलेक्टर ने बताया.. पुलिस निगरानी में होगी एंट्री…जूता चप्पल जैकेट की होगी जांच

बिलासपुर…छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम ने सरकंडा स्थित बालक उच्चतर विद्यालय नकल प्रकरण के बाद आगामी परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा और अनुशासन को नया गाइडलाइन तैयार किया है। कलेक्टर ने बताया कि यह नियम आगामी 20 जुलाई से आयोजित सभी व्यापम परीक्षाओं में प्रभावी रूप से लागू होंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन का निर्देश दिए हैं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, केंद्राध्यक्षों और सभी प्राचार्यों को पत्र भी जारी किया है।

परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा जांच होगी सख्त

व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर और मैनुअल तलाशी (फ्रिस्किंग) की जाएगी।हर केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे । पुलिसकर्मी परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।परीक्षा के दौरान लगातार परिसर के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश बेहद सख्त

कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा परीक्षार्थियों को भी व्यापम ने कुछ कठोर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 घंटे पूर्व पहुंचना होगा।मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ के 15 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े, चप्पल पहनकर आना होगा।कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पर्स, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि सख्त रूप से वर्जित रहेंगे।परीक्षा शुरू होने के पहले और अंतिम आधे घंटे में किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साफ कहा है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षकों और स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।

Back to top button