Big news

स्वीमिंग करते हार्ट अटैक..मार्केटिंग हेड की मौत..जांच के बाद सिम्स ने लौटाया परिजनों को शव..पीडित परिवार हैदराबाद रवाना

स्वीमिंग के दौरान मौत..शव के साथ पत्नी और भाई हैदराबाद रवाना

बिलासपु— गुूरूवार देर शाम देवरीखुर्द स्थित रेड डायमण्ड हाटल में स्वीमिंग के दौरान हैदराबाद बेस मल्टिनेशनल कम्पनी के मार्केटिंग हेड की मौत हो गयी।मार्केटिंग हेड का नाम मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है। मोहम्मद हुसैन हमेशा की तरह कम्पनी काम से गुरूवार को शाम आठ बजे रेड डायमण्ड हाटल पहुंचा। इसके बाद फ्रेस होने स्वीमिंग पुल गया। इसी दौरान तैरते हुए उनकी मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही हॉटल प्रबंधन ने व्यक्ति को सिम्स में भर्ती कराया। ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। सिम्स के डाक्टरों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल से इंकार नहीं किया जा सकता कि मोहम्मद फारूक की मौत का कारण अटैक है। 

गुरूवार को देर शाम देवरीखुर्द स्थित हॉटल रेड डायमण्ड में स्वीमिंग के दौरान हैदराबाद बेस मल्टिनेशन कम्पनी के मार्केटिंग हेड की  स्वीमिंग के दौरान मौत हो गयी। सिम्स ने जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम के बाद शव को आज यानी शनिवार को मृतक की पत्नी और उसके भाई के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मल्टिनेशनल कम्पनी कर्मचारी मोहम्मद फारूक का कम्पनी काम से हमेशा जब तब बिलासपुर आना जाना होता रहा है। हमेशा की तरह मोहम्मद फारूक गुरुवार को कम्पनी के काम से बिलासपुर पहुंचे। हैदराबाद से रवाना होने के पहले उन्होने हॉटल में आनलाइन कमरा बुक कराया था। गूुरूवार को मोहम्मद फारूक देर शाम करीब आठ बजे हॉटल पहुंचे। इसके बाद  तरोताजा होने के लिए स्विमिंग पूल गए। देर होने पर गार्ड ने समय का हवाला दिया। लेकिन उन्होने कहा कि थोड़ी देर तैरने के बाद कमरे में लौटेंगे। और उन्होेने डिस्टर्ब करने से मना भी किया।

कुछ मिनट बाद गार्ड दुबारा स्विमिंग पूल पहुंचा..स्थिति को देखते हुए तत्काल मोहम्मद फारूक को प्रबंधन को सूचना देने के बाद पानी बाहर निकाला। कम्पनी कर्मचारी को तत्काल सिम्स लाया गया। जांच पड़ताल के दौरान सिम्स के डाक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। प्राथमिक जांच के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक है।

हॉटल प्रबंधन ने तत्काल आनलाइन जानकारी मृतक की पत्नी को दिया। बिलासपुर पहुंचने पर सिम्स के प्रबंधन ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में मौत की वजह हार्ट है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान मृतक  की पत्नी और  भाई ने जानकारी दिया कि मोहम्मद फारूक को हार्ट की शिकायत थी। बहरहाल शोकाकुल परिजन शनिवार को शव हैदराबाद रवाना हो गया है।

Back to top button
close