Admission News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का अंतिम अवसर

Admission News:उत्तर बस्तर कांकेर/ शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले में संचालित 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का आयोजन 08 एवं 09 मई 2025 को किया गया था।
Admission News: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 08 एवं 09 मई को आयोजित काउंसलिंग हेतु जारी सूची में जिनका नाम, रोल नंबर दर्शित है।
किसी कारणवश यदि वे उपस्थित नहीं हो पाए हो तो वे आवश्यक अभिलेख, दस्तावेजों के साथ 15 मई .2025 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में उपस्थित हो सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।