कोयला प्लाट संचालकों पर पुलिस की तिरछी नजर..थानों से खंगाला जा रहा रिकार्ड..अल्टी पल्टी करने वालों पर होगी कार्रवाई
कोयला गाड़ियों और कोल प्लाट पर पुलिस की तिरछी नज़र

बिलासपुर—वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने देर रात्रि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों समेत जगह जगह कोयला प्लाट का दुकान सजाकर बैठे कारोबारियों पर नज़र रखने का फरमान सुनाया है। खासकर पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिया है कि कोयला भण्डारण का दुकान खोलकर बैठे संचालकों की गतिविधियों पर नजर रखें। सूत्र की माने तो पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी ने कोयला डिपो की तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनों को विशेष तवज्जों दिए जाने की बात कही है। पुलिस फरमान के बाद कोयला प्लाट कारोबारियों का बीपी और शुगर दोनो बढ़ गया है।
जानकारी देते चलें कि शासन से फरमान के बाद जमुना पाली बुड़बूड़ खदान से 25 किलोमीटर हवाई दूरी की जद में आने वाले कोयला प्लाट कारोबारियों का तनाव खत्म नहीं हुआ है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने रतनपुर से हिर्री तक कोयला भण्डारण करने वालों की सूची तैयार करने का फरमान सुनाया है। सूत्र के अनुसार वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने जिला प्रशासन से सहमति के बाद माइनिंग से खासकर रतनपुर में कोयला भण्डारण करने वालों लिस्ट मांगा है।
पुलिस जानकारी के अनुसार रतनपुर में सर्वाधिक वैध और अवैध कोयला प्लाट का संचालन किया जाता है। दोनों ही प्रकार के प्लाट में कोयला चोरी की गतिविधियों को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है। खदान से परिवहन करने वाली गाड़ियों को कोयला प्लाट संचालक के गुर्गे देर रात्रि प्लाट लेकर जाते हैं। निश्चित मात्रा में वाहन से कोयला लेने के साथ ही डोलोमाइट भर देते हैं। कोल प्लाट संचालक कोयला के एवज में ड्रायवर को कुछ रूपयों का भुगतान कर देता है। मामले में कई बार कई शिकायतें थाने तक पहुंची है। कार्रवाई के बाद भी कोयला चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
सूत्र के अनुसार एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने सख्त एक्शन का फैसला लिया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने थाना स्टाफ समेत पेट्रोलिंग पार्टियों को कोयला वाहनों समेत कोल प्लाट पर नजर रखने का फरमान सुनाया है। गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में तत्काल कठोर कार्रवाई का आदेश भी दिया है।
जानकारी हो कि पुलिस ने कुछ महीने और साल भर पहले कोयला चोरी मामले में मौर्या कोल डिपो समेत क्षेत्र के आधा दर्जन कोल डिपो के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। मामले में कुछ को जेला गया। तो कुछ लोग रसूख का फायदा उठाकर पुलिस से बच निकले। फिलहाल संभावना जाहिर की जा रही है कि इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।